सीतापुर: लखीमपुर मार्ग पर सोमवार को बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
बारातियों से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर.