सीतापुर: मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर रह चुके सीतापुर में मौजूदा समय में कई तहसील में मजदूरों का जाॅब कार्ड नहीं बनने की, तो कहीं पर मजदूरी का भुगतान नहीं होने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मजदूर संगठन भी अधिकारियों पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. ईटीवी भारत ने गांव में जाकर मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों से बातचीत की तो योजना की हकीकत सामने आयी.
2 लाख 6 हजार मानव दिवस सृजित करके प्रदेश में पहला स्थान पाने वाले सूबे की राजधानी से सटे सीतापुर जिले के विकास खंड मिश्रिख के गांव अर्थापुर में मनरेगा के तहत कई प्रवासी मजदूर काम कर रहे हैं. इनमें से कई मजदूरों ने मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत उपायुक्त मनरेगा से की है. वहीं कुछ मजदूरों ने बताया कि 15 दिनों की मजदूरी अभी नहीं मिली है, तो कुछ ने 7 दिन की मजदूरी नहीं मिलने की बात कही.