उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मामूली बात पर युवक की गोली मारकर हत्या - law and order collapsed in up

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सरेराह हत्या से दहशत फैल गई है. इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 14, 2019, 12:53 AM IST

सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके में रविवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सरेराह चौराहे पर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

युवक की गोली मारकर हत्या.

मामूली कहासुनी में उतारा मौत के घाट

वारदात शहर कोतवाली इलाके के नैपालापुर चौराहे की है. यहां दिवाकर पुत्र महेश शराब ठेके के पास अंडे और बिरयानी का काउंटर लगाता था. रविवार की शाम कहासुनी के बाद दबंगों ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से हमलावरों के बारे में पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि हमलावरों के बारे में जानकारी कर ली गई है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details