सीतापुरः देश मे स्वच्छता अभियान की अलख जगाने के लिए हरिद्वार के लुइसदास साइकिल से भारत भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने सीतापुर पहुंचकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देखकर वह भड़क उठे और करीब दो घंटे तक वहीं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. बाद में उन्होंने लोगों को स्वच्छता के फायदे बताकर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.
सिलीगुड़ी तक का है सफर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर हरिद्वार के लुइसदास ने भारत भ्रमण कर लोगों में इस अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने का बीड़ा उठाया है. साइकिल पर सवार होकर निकले लुइसदास का कहना है कि उनका उद्देश्य आम लोगों को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने के साथ ही इसे अपनी आदत में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से सीतापुर पहुंचने के बाद वह लखनऊ जाएंगे.