उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने सीतापुर पहुंचे लुइसदास, साइकिल से कर रहे भारत भ्रमण - स्वच्छता अभियान

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हरिद्वार से लुइसदास साइकिल से सीतापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोग से कूड़ेदान का प्रयोग करने का आग्रह किया. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख वह नाराज भी हो गए.

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए साइकिल यात्रा.

By

Published : Nov 7, 2019, 7:46 PM IST

सीतापुरः देश मे स्वच्छता अभियान की अलख जगाने के लिए हरिद्वार के लुइसदास साइकिल से भारत भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने सीतापुर पहुंचकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देखकर वह भड़क उठे और करीब दो घंटे तक वहीं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. बाद में उन्होंने लोगों को स्वच्छता के फायदे बताकर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.

साइकिल यात्रा पर लुइसदास.

सिलीगुड़ी तक का है सफर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर हरिद्वार के लुइसदास ने भारत भ्रमण कर लोगों में इस अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने का बीड़ा उठाया है. साइकिल पर सवार होकर निकले लुइसदास का कहना है कि उनका उद्देश्य आम लोगों को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने के साथ ही इसे अपनी आदत में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से सीतापुर पहुंचने के बाद वह लखनऊ जाएंगे.

पढे़ं- सीतापुर: 'मैदान' में अजय देवगन, फिल्म की कर रहे शूटिंग

इसके बाद लुइसदास की बिहार और फिर सिलीगुड़ी जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि वह रोजाना सिर्फ 7 से 8 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. अपने को पायलट बाबा का शिष्य बताने वाले लुइसदास का कहना है कि इस यात्रा के जरिए वह स्वच्छ भारत का सपना जल्द ही साकार कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details