उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या - Uttar Pradesh news

यूपी के सीतापुर में जमीन विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Apr 15, 2021, 9:17 PM IST

सीतापुर:थाना क्षेत्र के महम्दापुर नंबर एक गांव के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग छोटेलाल का शव गांव दक्षिण दिशा की तरफ पारूल के गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला. शव का गला गमछा से कसा हुआ था. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में छोटे लाल की हत्या कर दी गई. मृतक के पुत्र लेख पाल ने थाने पर तहरीर दी है.

बताया जा रहा है कि भाई विजय पाल मानसिक तौर पर पागल है. जो देर रात तक घर नहीं आया था. जिसकी तलाश मे घर से 11 बजे पिता निकले थे. जिसके बाद से पिता भी घर नहीं पहुंचे. जब सुबह पिता की तलाश की जा रही थी. तभी गांव के निवासी पारूल के खेत में पिता का शव पड़ा मिला.

परिजनों ने गांव के राम सागर, शिवराम, संतराम और अनिल पर जमीन कब्जा करने पर पिता की हत्या करने का आरोव लगाया. मौके पर एडिशनल एसपी एम पी सिंह और सीओ एम पी सिंह पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

थाना प्रभारी कुवंर बहादुर सिंह ने बताया जमीनी विवाद के चलते 107/16 तथा आरोपित पक्ष के रामसागर तथा शिव राम पर 24 मार्च को 151 की कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details