उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक शख्स ने बड़े भाई की हत्याकर जमीन में दफनाया, मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा - सीतापुर की न्यूज़

सीतापुर में एक सप्ताह पहले छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर शव को कमरे के भीतर जमीन में दफना दिया था. मां ने जब बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी तो पुलिस ने मर्डर का खुलासा कर दिया.

एक शख्स ने बड़े भाई की हत्याकर जमीन में दफनाया
एक शख्स ने बड़े भाई की हत्याकर जमीन में दफनाया

By

Published : Jul 14, 2021, 10:39 PM IST

सीतापुरः जिले में एक सप्ताह पहले एक शख्स ने अपने बडे़ भाई की हत्या कर शव को कमरे भीतर जमीन में दफना दिया था. मां ने बेटे की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दर्ज करायी तो छोटे भाई की करतूत का पता चल गया. पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के तहत देबीपुर गांव में 28 साल के संदीप कुमार की सात जुलाई की देर रात अपने छोटे भाई राजन से मारपीट हुई थी. पड़ोसी पहुंचे तो घर का दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद संदीप कुमार का कोई पता नहीं चला.

थाना अटरिया, सीतापुर

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में राजाराम हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को मां मालती ने बेटे के गुमशुदगी की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार शाम को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर परिजनों से पूछताछ कर घर में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान घर के भीतर पक्के कमरे की कच्ची फर्श को देखा गया तो एक स्थान पर खुदाई मालूम हुई. इस स्थान पर ईंट बिछाकर घरेलू समान रखा मिला. पुलिस को संदेह हुआ तो उस जगह की खुदाई करवाई. जिसके बाद संदीप का शव मिला. जिसके बाद उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संदीप की पत्नी रानी आपसी विवाद की वजह से अपने मायके लखनऊ के बारा बिरवा में थी.

इसे भी पढ़ें- आतंकियों का कानपुर कनेक्शन आया सामने, साथियों की तलाश में पनकी पहुंची ATS

अटरिया थानाध्यक्ष रनबीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. मृतक के भाई राजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details