उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: हाईवे पर लगे एंगल से टकराई मोटरसाइकिल, एक की मौत - सीतापुर में एक्सीडेंट के मामले

सीतापुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर हुई है. घटना में बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर लगे एक एंगल से टकरा गई थी.

sitapur
मौके पर मौजूद पुलिस.

By

Published : May 23, 2020, 3:11 PM IST

सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर जट गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे लगे एंगल से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

अटरिया थाना क्षेत्र के मचवाखेरा गांव निवासी महेश अपने भतीजे विमल यादव के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बहन के गांव बेल्हरिया जा रहा था. सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर जट के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे लगे एंगल से टकरा गई. इस दुर्घटना में महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल विमल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details