उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में लगे ब्लेड तार पर पलटी बाइक, एक की मौत

सीतापुर में प्रतिबंधित ब्लेड लगे तार पर गिरकर एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे सीएचसी ऐलिया में भर्ती कराया गया है.

सीतापुर में हादसा
सीतापुर में हादसा

By

Published : Dec 27, 2020, 4:10 PM IST

सीतापुर: जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके में प्रतिबंधित ब्लेड लगे तार पर गिरकर एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एलिया का पुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय रवि अर्कवंशी की गांव में ही परचून की दुकान है. रविवार की सुबह लगभग 9 बजे वह अपने साथी सन्दीप कुमार के साथ बाइक से परचून का सामान लेने जा रहा था. घायल के अनुसार गांव से कुछ दूरी पर एक सरसों के खेत के पास अचानक बाइक का एक्सीलीटर बढ़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर खेत मे उतर गई, जिससे दोनों बाइक सवार खेत में लगे ब्लेडयुक्त तार पर जा गिरे.

हादसे में बाइक चला रहे रवि का गला तार से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं साथी सन्दीप भी घायल हो गया, जिसे सीएचसी ऐलिया में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने इलाज के बाद संदीप को वापस घर भेज दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details