सीतापुर: जनपद में बीते रविवार को संदना थाना क्षेत्र के पट्टी गांव में अवैध कच्ची शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत बिगड़ गई थी. इसके बाद परिजनों ने पीड़ित को सीएचसी गोंदलामऊ में भर्ती कराया था. हालत छीक न होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, जिसके बाद अब उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. आबकारी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने सीएचसी पहुंचकर सभी डॉक्टर, परिजन और पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.
सीतापुर: अवैध कच्ची शराब पीने से एक युवक की मौत, ज्वाइंट कमिश्नर ने की कार्रवाई - Illegal raw liquor
यूपी के सीतापुर में बीते रविवार को अवैध कच्ची शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे युवक की हालत खराब हो गई थी. परिजनों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया था. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध पुलिस सर्तक
बीते रविवार की रात को मामले की सूचना पर मौके पर सीओ मिश्रित एडिशनल एसपी सहित पुलिस अधीक्षक सीएचसी पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही थी. वहीं सोमवार को लखनऊ मंडल की टीम क्षेत्र में पहुंची. आबकारी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने सीएचसी पहुंचकर सभी डॉक्टर, परिजन और पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. ज्वाइंट कमिश्नर ने संदना क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की हैं और उन्हें क्षेत्र में दबिश के लिए रवाना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ: सीतापुर में जिलास्तरीय समिति गठित, DM ने की प्रबंधों की गहन समीक्षा