सीतापुर: अटरिया थाना इलाके की मनवा हल्ट के पहले सहजनपुर के निकट शनिवार शाम करीब 5 बजे लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक युवक की कटकर मौत हो गई. युवक का सिर धड़ सेे अलग रेलवे ट्रैक पर मिला. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची अटरिया थाने और रेलवे पुलिस ने जांच की.
पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवक की मौत - ट्रेन से कटकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के दिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत.
युवक सफेद शर्ट, काली पैंट, हवाई लाल चप्पल पहने था. रंग सांवला उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. अटरिया थाना प्रभारी अरविंद कटियार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.