सीतापुर:प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का गांवो में कोई खास असर नही दिखाई दे रहा है.भीषण गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं और मच्छरों से मलेरिया रोग का प्रकोप फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मलेरिया पर भी अंकुश लगाने की कवायद शुरू की है.
शहर और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में स्वच्छता अभियान के नाम पर पानी की तरह पैसा खर्च किया जा रहा है. गांवों की साफ- सफाई के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद गंदगी का साम्राज्य कायम है. गंदगी के कारण ही मच्छरों का प्रकोप भी फैला हुआ है. इन्हीं मच्छरों के कारण मलेरिया की बीमारी भी पैर पसार रही है.