सीतापुर :रामकोट थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ चीनी मिल में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. मिल में बॉयलर फटने से भवन की छत गिर गई. इस हादसे में वहां मौजूद तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. इधर, सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है. साथ ही घायलों के उचित इलाज का अफसरों को निर्देश दिया है.
चीनी मिल में हादसा होते ही हड़कंप मच गया. तेज धमाके के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हर कोई दहशत से भर गया. जब शोर थमा तो साथी मजदूरों ने मलबा हटाना शुरू किया. हादसे के बाद तीन मजदूरों के शव बाहर निकाले गए हैं. लगातार मलबा हटाया जा रहा है क्योंकि आशंका है कि कुछ और मजदूर भी हादसे की जद में आए होंगे. इधर जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया है. डीएम-एसपी भी हादसे की खबर मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
हादसे में राजू मौर्य निवासी जौहरपुर जिला बरेली, अवतार सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी रामकोट सीतापुर व विनोद निवासी फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि श्रमिकों के शरीर के कई अंग दूर जाकर गिरे. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्र घटना स्थल पर पहुंच गए. जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है. परिवारों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है.