उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत धर्मेंद्र दास ने जारी किया वीडियो, कहा- धैर्य बनाए रखें संत समाज - महंत बजरंग मुनि दास

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे के बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास पर जमीनी विवाद में हुए जानलेवा हमले के बाद से स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उदासीन अखाड़ा के महंत धर्मेंद्र दास ने वीडियो जारी कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की आपील की है.

mahant dharmendra das
दासीन अखाड़ा के महंत धर्मेंद्र दास

By

Published : Feb 17, 2021, 11:01 PM IST

सीतापुर: बुधवार को उदासीन अखाड़ा के महंत धर्मेंद्र दास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. वहीं प्रशासन व संत समाज से धैर्य बनाए रखने के साथ ही सहयोग करने की भी अपील की है.

महंत का जारी वीडियो.

महंत धर्मेंद्र दास ने अपनी अपील में कहा, 'उदासीन अखाड़ा की हमारी एक शाखा पुरानी सब्जी मंड़ी चौक में है, जिसका मैं श्री महंत हूं. मेरे अधीन इस समय अभी 360 गद्दी है, जिसकी एक शाखा खैराबाद कमाल सराय में बड़ी संगत स्थित है. बडे़ छोटे महंत पूरन मुनि जी व बजरंग मुनि जी हैं. महंत बजरंग मुनि जी को चोटें आई हैं. स्थिति काफी हद तक प्रशासन ने सभाल रखा है. मैं वहीं बैठा हूं. पूरी स्थिति पर बात कर ली है. महंत जी भी स्वस्थ हैं. चिंताजनक स्थिति नहीं है. चीजें काफी कंट्रोल में हैं.'

उन्होंने कहा, 'कोई भी गलत मैसेज ऐसा पास न करें, जिससे स्थिति बिगड़े. सारी चीजें सामान्य हैं. आप सभी लोग शान्ति बनाए रखें. बात कर लिया है. महंत जी भी इस समय ठीक हैं. बस प्रशासन व संत समाज धैर्य बनाए रखें. सहयोग करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details