सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली में समझौते के बाद प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई है. थाने में दोनों के परिवार के बीच शादी को लेकर समझौता हुआ. इसके बाद मंदिर में धूमधाम से दोनों का विवाह संपन्न हुआ और सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
नगर पंचायत सिधौली के गोविंद नगर मोहल्ला निवासी नैंसी और अंश के प्रेम संबध काफी दिनों से चल रहे थे. प्रेमी जोड़े के परिवार में जब इनके प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो काफी विरोध भी हुआ. विरोध की परवाह न करते हुए दोनों प्रेमियों ने एक साथ रहने की कसम खा ली. चर्चा है कि एक ही बिरादरी के होने के चलते दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए. आने वाली 30 नवम्बर को दोनो के विवाह की तारीख भी निश्चित कर दी गई, लकिन बीते रविवार को दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से गायब हों गये थे. सिधौली कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों प्रेमियों को कुछ ही घंटों में ढूंढ लिया.
सीतापुर: कोतवाली में समझौते के बाद मंदिर में हुई प्रेमी जोड़े की शादी
सीतापुर में पुलिस की दखलअंदाजी के बाद मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न हुई. बीते रविवार को दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से गायब हों गये थे. सिधौली कोतवाली पुलिस ने दोनों प्रेमियों को कुछ ही घंटों में ढूंढ लिया.
भगवान सिध्देश्वर महादेव मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ
कोतवाली में पूरे दिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही. वहीं दोनों प्रेमी शादी की जिद पर अड़े रहे, जिससे सिधौली पुलिस ने दोनों पक्षो को बिठा कर समझाया की दोनों प्रेमी बालिग है. कानून भी उनको शादी करने से नहीं रोक सकता. दोनो पक्षो में लिखित रूप से समझौता हुआ और दोनों परिवार की मौजूदगी में भगवान सिध्देश्वर महादेव मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ.