सीतापुर: रोडवेज बस सेवा अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही यात्रियों की कमी के कारण घाटे में चल रही है. चंद यात्रियों को लेकर यह रोडवेज बसें उनकी मंजिल तक तो पहुंच रही हैं, लेकिन उनकी कमाई का मकसद अधूरा है. पिछले आठ दिनों के भीतर ही इस डिपो को लाखों रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आमदनी से ज्यादा खर्च उठाना पड़ रहा है.
सीतापुर डिपो में वर्तमान समय में 187 बसों का बेड़ा है, जिसमें 77 बसें अनुबंधित हैं. लॉकडाउन के पूर्व तक इन बसों के संचालन से विभाग को करीब 22 लाख रुपये की आय होती थी. लॉकडाउन के बाद यह बस सेवाएं बंद कर दी गईं, जिन्हें बीती 1 जून से दोबारा शुरू कर दिया गया है. अनलॉक-1 का यह दौर परिवहन विभाग के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. विभाग ने करीब 22 रूटों पर अपनी बस सेवाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन यात्रियों का टोटा है. इसके चलते विभाग की कमाई पर खासा असर पड़ रहा है.