सीतापुर:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही इस प्रदेश के लोगों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते हुए कहा कि 22 जनवरी के बाद लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव दिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज भी हजारों लोग ऐसे हैं, जिनके पास पेट भरने के लिए अच्छा भोजन नहीं है. पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं हैं. रहने के लिए सिर पर छत नहीं है. सम्मान-स्वाभिमान भी नहीं है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आम जनता से जुड़े बड़े मुद्दे भी हमारे सामने हैं, जिस पर गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शहर के रामलीला मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताते हुए जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर कहा कि आज देश में दूसरे भी तमाम मुद्दे हैं, जिन पर गौर करने की आवश्यकता है. आम जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए सार्थक पहल करने की जरूरत है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजे जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए. कार्यक्रम में जाना या न जाना उनका व्यक्तिगत फैसला है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अभी इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है. अगर उन्हें निमंत्रण मिलता है तो वह उसे स्वीकार कर अपना निर्णय लेंगे.