उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद बोले- रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलेगा तो स्वीकार करेंगे - चंद्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Azad Samaj Party National President Chandrashekhar Azad) ने कहा कि उन्हें भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलता है तो वह उसे स्वीकार करेंगे. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 10:07 PM IST

मीडिया से बात करते आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

सीतापुर:आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही इस प्रदेश के लोगों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते हुए कहा कि 22 जनवरी के बाद लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव दिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज भी हजारों लोग ऐसे हैं, जिनके पास पेट भरने के लिए अच्छा भोजन नहीं है. पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं हैं. रहने के लिए सिर पर छत नहीं है. सम्मान-स्वाभिमान भी नहीं है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आम जनता से जुड़े बड़े मुद्दे भी हमारे सामने हैं, जिस पर गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शहर के रामलीला मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताते हुए जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर कहा कि आज देश में दूसरे भी तमाम मुद्दे हैं, जिन पर गौर करने की आवश्यकता है. आम जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए सार्थक पहल करने की जरूरत है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजे जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए. कार्यक्रम में जाना या न जाना उनका व्यक्तिगत फैसला है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अभी इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है. अगर उन्हें निमंत्रण मिलता है तो वह उसे स्वीकार कर अपना निर्णय लेंगे.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से उनकी पार्टी का मजबूत संगठन है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो भाजपा को दांतों तले चने चबाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मजबूती के साथ सक्रिय है. पिछले करीब ढाई वर्षों से संगठन को मजबूत बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस की न्याय यात्रा के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें:बाबू सिंह आत्महत्या कांड: पूर्व भाजपा नेता का करीबी और एक लाख का इनामी शिवम सिंह गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:अफजाल अंसारी बोले- मेरे खिलाफ साजिश की गई, सरकार ने एक दिन चैन की रोटी नहीं खाने दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details