उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में टिड्डी दल पहुंचने से किसान परेशान - agriculture department sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में विभिन्न गांव होते हुए कसमंडा ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को टिड्डी दल पहुंच गया. क्षेत्र में टिड्डियों के आने की खबर लगते ही कृषि विभाग की टीम भगाने में जुट गई.

टिड्डी दल को भगाने में जुटे लोग
टिड्डी दल को भगाने में जुटे लोग

By

Published : Jul 11, 2020, 3:34 PM IST

सीतापुर: जिले में शुक्रवार रात टिड्डी दल मिश्रिख, मछरेहट, खैराबाद, विसवां ब्लाक के दर्जनों गांवों से होते हुए विकस खण्ड कसमंडा ब्लॉक स्थित गांवों में पहुंच गया. सूचना पर कृषि विभाग की टीम किसानों के साथ मिलकर टिड्डी दल को भगाने में जुट गई.

सीतापुर जिले के सिधौली तहसील के विकास खण्ड कसमंडा ब्लॉक स्थित कई गांवों में टिड्डी दलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ अनुभव त्रिवेदी के नेतृत्व में उक्त गांवों में पहुंची कृषि विभाग की टीम टिड्डियों को भगाने में जुट गई. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के किसान भी अपने-अपने खेतों में उपस्थित रहे. जहां भी टिड्डी दल दिख रहे हैं, वहां कृषि विभाग की टीम के साथ किसान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से टिड्डियों को भागने का काम कर रहे हैं.

शनिवार सुबह जनपद के विकास खण्ड पिसावा से उड़ा टिड्डियों का झुंड ब्लॉक कसमंडा के ग्राम नरसिंहपुर, सुल्तानपुर मारूफ, मोहत्तेपुर, कल्याणपुर, फूलपुर आदि गांवों में आक्रमण कर रहे हैं. वहीं कृषि विभाग की टीम के साथ किसान तत्परता दिखाते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाकर भगा रहे हैं. कृषि विभाग की टीम में विषय वस्तु विशेषज्ञ अनुभव त्रिवेदी, कुलदीप कुमार, गोविंद प्रकाश, संजय अवस्थी, एडीओ पंचायत सिधौली, कसमंडा ब्लॉक का स्टाफ मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details