सीतापुर: लॉक डाउन ने सूबे की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर के उन तमाम फार्म हाउसों में रौनक ला दी है जो वीरान रहा करते थे. इन दिनों ये फॉर्म हाउस पूरी तरह से गुलजार हैं. इनमें से कई फॉर्म हाउसों के मालिक इन दिनों अपने परिवार के साथ यहां पर मस्ती कर रहे हैं.
लॉक डाउन में फॉर्म हाउस हुए गुलजार - lock down turn farm houses into holiday destination
लॉक डाउन ने राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर के उन तमाम फार्म हाउसों में रौनक ला दी है जो वीरान रहा करते थे. इन दिनों ये फॉर्म हाउस पूरी तरह से गुलजार हैं. लॉक डाउन में फॉर्म हाउसों के मालिक इन दिनों अपने परिवार के साथ यहां पर मस्ती कर रहे हैं.
लॉक डाउन में फॉर्म हाउस हुए गुलजार
इनके बच्चे भी खेत और बागों में खूब मस्ती कर रहे हैं. सूबे की राजधानी लखनऊ से सटे इस जनपद में कई मौजूदा और रिटायर्ड अधिकारियों के अलावा नेताओं और व्यापारियों के फार्म हाउस हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने फार्म हाउस मालिक सोनू सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ऐसा मौका जीवन में पहली बार आया है जिसका फायदा उठाकर वे अपने परिवार के साथ इस स्वच्छ वातावरण में रह रहे हैं.