सीतापुर:गौशाला के लिए भूमि का सीमांकन करने नगर पालिका की टीम मोहल्ला बट्सगंज गई थी. जहां स्थानीय लोगों के विरोध का नगर पालिका को सामना करना पड़ा है. स्थानीय लोगों ने आबादी के बीच मे गोशाला बनाये जाने से गंदगी और बीमारी फैलने की आशंका जाहिर किया.
आबादी के बीच में गौशाला बनाने का विरोध
आश्रय योजना के तहत शहर में गोशाला का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए नगर पालिका की टीम मोहल्ला बट्सगंज में भूमि का सीमांकन करने गई थी. पालिका टीम के पहुंचने पर स्थानीय महिलाओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि यहां पर गोशाला की बजाय किसी और योजना के तहत कार्य कराया जाय. क्योंकि आबादी के बीच मे गौशाला बनाने से गंदगी और बीमारी फैलने की आशंका बनी रहेगी.