उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: शराब दुकानदारों ने आबकारी अधिकारी को दिया ज्ञापन, राहत की मांग की - सीतापुर समाचार

सीतापुर में लाइसेंसी शराब की दुकानों के दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बन्द की गई दुकानों की अवधि की लाइसेंस फीस वापस करने की मांग की है.

liquor shopkeeper gave memorandum
आबकारी अधिकारी ने दुकानदारों की समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है

By

Published : May 16, 2020, 6:42 AM IST

सीतापुर:जिले के देशी और अंग्रेजी शराब के साथ बीयर की लाइसेंसी दुकान के विक्रेताओं ने शुक्रवार को आबकारी अधिकारी से उनके कार्यालय पर मुलाकात की. इस दौरान दुकानदारों ने आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन के माध्यम से शराब बिक्री का कोटा समाप्त किये जाने के साथ ही लॉकडाउन की अवधि में दुकानें बंद रहने की वजह से इस दौरान की लाइसेंस फीस वापस दिलाये जाने की मांग की है.

शराब के दुकानदारों ने कहा कि शराब के खरीदार और दुकानदार को पुलिस उत्पीड़न से बचाया जाए और दुकानें खोलने का समय पूर्ववत निर्धारित किया जाए. आबकारी अधिकारी ने उनकी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details