उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों पर तेंदुए का हमला, 3 लोग घायल - सीतापुर का समाचार

सीतापुर में गुरुवार को एक गांव में अचानक एक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने उसको भगाने की कोशिश की लेकिन दाव उल्टा पड़ गया. तेंदुए के हमले से 3 लोग घायल हो गए.

ग्रामीणों पर तेंदुए ने बोला हमला
ग्रामीणों पर तेंदुए ने बोला हमला

By

Published : May 6, 2021, 8:10 PM IST

सीतापुर : जिले के एक गांव में तेंदुए के हमले में 3 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनका उपचार चल रहा है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-ड्राइवर ने दो सिपाहियों सहित ट्रक को नदी में उतारा, चालक का शव बरामद

ये है पूरा मामला

सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के भदेसर गांव के बाहर गुरुवार सुबह ग्रामीणों को अचानक एक तेंदुआ दिखाई दिया. इस पर उन्होंने शोर मचाते हुए दूसरे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. कुछ ही समय में भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. मौके पर भारी भीड़ देखकर तेंदुआ गांव के पास जंगल में छिप गया. ग्रामीण जंगल को घेरकर शोर करते हुए तेंदुए को भगाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान तेंदुए ने भदेसर गांव निवासी 25 साल के अनूप समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद दोबारा जंगल में छिप गया. फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details