सीतापुर: जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में निर्माण कार्य करते समय एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे मजदूर का फिसला पैर, मौत - अटरिया थाना
सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र स्थित हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में निर्माण कार्य के दौरान पांचवीं मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रही है कि मजदूर का पाढ़ बांधते समय पांव फिसल गया था.
शनिवार को हिन्द इंस्टीट्यूट के मुख्य प्रशासनिक भवन के ऊपरी हिस्से में निमार्ण कार्य चल रहा था. तभी शनिवार शाम मजदूर समर सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मोहम्मदपुर जिला बाराबंकी पांचवीं मंजिल के बाहरी हिस्से पर पाढ़ बांधते समय अचानक नीचे आ गिरा. गंभीर अवस्था में उसे हिन्द अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
अटरिया थानाध्यक्ष बृजेश कुमार रॉय ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल की. वहीं शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.