सीतापुर:जिले के सिधौली इलाके में रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी में कोरोना का संक्रमण पाये जाने के बाद एक बार फिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इससे पहले जिले में कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसके चलते खैराबाद और बिसवां पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित हैं. वहीं अब एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है.
बता दें कि जिले के सिधौली क्षेत्र स्थित गांव गोपालपुर मजरा काशीपुर का रहने वाला एक युवक लखनऊ के साढ़ामऊ सीएचसी में लैब सहायक के पद पर कार्यरत है. साथ ही युवक कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस इलाके में हड़कंप मच गया है.