उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं कांवड़िया, ध्यान नहीं दे रहा सीतापुर प्रशासन - kanwad road condition very bad in sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में योगी सरकार ने कांवड़ियों की असुविधाओं को खत्म करने के लिए जिलों के अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्गों को दुरुस्त करने और समुचित जल, बिजली व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद सरकार के इस आदेश की अनदेखी की जा रही है.

कांवड़ियों के गुजरने वाले रास्तों की हालत खराब.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:37 PM IST

सीतापुर:श्रावण मास में कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए योगी सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. सरकार के फरमान का सीतापुर में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. कांवड़ यात्रा के मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. सड़कों पर जलजमाव हो गया है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की है.

कांवड़ियों के गुजरने वाले रास्तों की हालत खराब.

नैमिषारण्य से आदि गंगा गोमती नदी गुजरती है और यहां से गुजरने वाले शिवभक्त नदी से कांवड़ उठाते हैं. इसके बाद भक्त देव देवेश्वर से शुरू होकर शहर के श्यामनाथ मंदिर होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचते हैं और यहां गोल गोकर्ण नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं.

बदहाल रास्ते से गुजरी कावड़ियों की यात्रा-

  • कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति कैप्टन मनोज पांडे चौक की है.
  • इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पाण्डेनगर मोहल्ले का पानी भी इसी स्थान पर आकर जमा होता है.
  • जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मार्ग में जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है.
  • आम जनता रोज खस्ताहालत सड़क का सामना कर रही हैं, लेकिन अब कांवड़ियों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है.
  • स्थानीय सभासद ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है.
  • वहीं जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details