सीतापुर: यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच में जब मैं बैठता हूं तो वो कहते है कि नेता पढ़े-लिखे नहीं होते, वो हम पढ़े-लिखे लोगों को चलाते हैं.
नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, उसे सोचने वाला होना चाहिए: कारागार राज्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने सीतापुर में कहा कि समाज में पढ़े-लिखे लोगों द्वारा गलत माहौल पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है, उसे सोचने वाला होना चाहिए.
कारागार राज्यमंत्री का सीतापुर दौरा.
उन्होंने कहा कि अगर मैंने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है. वो कैसे बनेगा, ये उनको देखना है. मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है.
ये भी पढ़ें: फांसी देने के लिए पवन जल्लाद को भेजा जाएगा तिहाड़ जेल : जय कुमार जैकी