उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में स्कूल से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों ने VIDEO किया वायरल - छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

सीतापुर में इंटरमीडिएट की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

etv bharat
महोली कोतवाली

By

Published : Jul 14, 2022, 4:21 PM IST

सीतापुर:जिले में चार दबंग युवकों ने एक इंटरमीडिएट की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दबंगों ने वीडियो बनाते हुए छात्रा को किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. घटना के लगभग एक सप्ताह बाद वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

महोली कोतवाली क्षेत्र में बीते 6 जुलाई को इंटरमीडिएट की छात्रा साइकिल चलाकर कॉलेज से घर लौट रही थी. इसी दौरान 4 दबंगों ने उसका रास्ता रोक लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान दबंगों ने छात्रा के साथ हुई हैवानियत का वीडियो भी बनाया.

यह भी पढ़ें:किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बनाया वीडियो, किया वायरल

पीड़िता का आरोप है कि दबंग घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए. 8 दिन बाद घटना का वीडियो वायरल होने पर पीड़िता ने परिवार संग मिलकर पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर बुधवार देर रात आरोपी संदीप, रिंकू, रमेश और अतिबल के खिलाफ अपराध संख्या 379/22 धारा 376D, 304 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर महोली अनूप त्रिवेदी का कहना है कि मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details