उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: राजस्व वसूली एवं प्रवर्तन कार्य की समीक्षा की, दिए ये निर्देश - राजस्व

सीतापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक हुई. अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राजस्व वसूली एवं प्रवर्तन कार्य में वृद्धि के निर्देश दिए गए.

Sitapur news
किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश.

By

Published : Nov 10, 2020, 7:21 PM IST

सीतापुर:अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी और नगरीय निकायों द्वारा अर्जित किये गए राजस्व की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाय.

अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के भी निर्देश दिए. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रवर्तन कार्रवाई बढ़ाई जाए. उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को भी कर संग्रह कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश कि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये तथा मण्डी समितियों में भी उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. बैठक के दौरान एआरटीओ प्रशासन प्रवीण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी एसके दुबे सहित नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details