सीतापुर:अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी और नगरीय निकायों द्वारा अर्जित किये गए राजस्व की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाय.
अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के भी निर्देश दिए. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रवर्तन कार्रवाई बढ़ाई जाए. उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को भी कर संग्रह कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.