उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: महिला को जिंदा जलाने के मामले में प्रेमी समेत पांच गिरफ्तार - सीतापुर की लेटेस्ट न्यूज

यूपी के सीतापुर में बीते 5 अक्टूबर को एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी द्वारा आग से जलाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने प्रेमी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
सीतापुर का पिसावां थाना.

By

Published : Oct 8, 2020, 4:16 PM IST

सीतापुर: जिले के पिसावां इलाके में एक शादीशुदा महिला को आग के हवाले करने वाले उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें कथित प्रेमी के भाई के अलावा उसके माता-पिता भी साजिशकर्ता के रूप में शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.

गौरतलब है कि बीती 5 अक्टूबर की रात को पिसावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली के बाहर 4 नंबर नलकूप के पास बरेली की एक युवती को जलाने का प्रयास किया गया था. यह प्रयास महिला के प्रेमी और उसके दोस्त द्वारा किया गया था. लेकिन महिला के शोर मचाने और ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी महिला को अधजली स्थिति में छोड़कर फरार हो गये थे. पीड़ित महिला को सीएचसी पिसावां में भर्ती कराने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. इसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित महिला ने कहा
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम क्रांति है और वह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर की रहने वाली है. उसका विवाह बरेली के किला निवासी जितेन्द्र के साथ चार माह पहले हुआ था, लेकिन वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी प्रताप सिंह के साथ शाहजहांपुर में रह रही थी.

क्रांति के मुताबिक जब उसने प्रेमी प्रताप सिंह से शादी करने का दबाव बनाया, तो वह खरीदारी के बहाने उसे अपने दोस्त कौशल के साथ सीतापुर ले आया. यहां धोखे से कपड़े में आग लगाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया.

मामले में ग्राम प्रधान ने दी थी तहरीर
मामले में ग्राम प्रधान की ओर से तहरीर देने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की थी, जिसके बाद एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की. इन्हीं पुलिस टीमों ने शाहजहांपुर के रौजा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी प्रताप सिंह, भाई मंगल सिंह, मां कलावती और पिता बुधपाल सिंह व घटना में शामिल रहे उसके साथी कौशल वर्मा को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details