सीतापुर:महिला सिपाही अपने बच्चे को लेकर ड्यू्टी नहीं कर पाती हैं. अक्सर घर में भी उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुएपुलिस अधीक्षक घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने बच्चों की सुविधा के शिशु सदन बनाया है. यह शिशु सदन शहर कोतवाली में बनाया गया है. जिसका रविवार को पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर उद्घाटन किया जाना था. लेकिन, उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए वहां मौजूद एक महिला आरक्षी के बच्चे से शिशु सदन का फीता काटवाकर उद्घाटन करवाया.
इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. अक्सर देखा जाता है कि महिला आरक्षी अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित रहती हैं. कभी-कभी तो ये भी देखा जाता है कि वह उन्हें लेकर ड्यूटी पर आने को मजबूर हो जाती हैं. शहर कोतवाली, एसपी कार्यालय, महिला थाना व न्यायालय में तैनात महिला अराक्षियों सहित सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों की परवरिश और देखभाल को लेकर परेशान रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार चंद्रभान ने महिला आरक्षियों के बच्चों के लिए शिशु सदन की शुरूआत की है.