सीतापुर: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां के एक अम्बेडकर ग्राम में ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन दिए गए थे. इस गांव में कनेक्शन मिलने के चंद दिनों बाद ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, लेकिन भारी भरकम बिल गांव वालों को जरूर थमा दिए गए हैं. परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है.
सीतापुर: गांव में नहीं पहुंची बिजली, थमाया हजारों का बिल - सीतापुर के गांव में बिजली नहीं फिर भी आया हजारों का बिल
सीतापुर जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. मामला तहसील सिधौली के ब्लॉक कसमंडा अंतर्गत अम्बेडकर ग्राम कल्याणपुर का है. गांव वालों का आरोप है कि गांव में कनेक्शन मिलने के चंद दिनों बाद ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, लेकिन भारी भरकम बिल गांव वालों को जरूर थमा दिया गया है.
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
क्या है पूरा मामला -
- मामला तहसील सिधौली के ब्लॉक कसमंडा अंतर्गत अम्बेडकर ग्राम कल्याणपुर का है.
- ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 206-2007 में उन्हें खम्भे और लाइन खींचकर बिजली कनेक्शन दिए गए थे.
- कनेक्शन मिलने के बाद कुछ दिन तो विद्युत आपूर्ति रही, लेकिन चंद दिनों बाद ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई.
- उस समय से ग्रामीणों को अंधकार में जीना पड़ रहा है.
- पिछले दिनों जब उनके पास भारी भरकम बिजली के बिल आ गए तो उनके होश उड़ गये.
- ग्रामीणों के मुताबिक उनके पास एक लाख तक का बिल आया है.
कल्याणपुर का जो प्रकरण है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- के.सी.आजाद, अधिशासी अभियंता