सीतापुर: कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से स्थगित चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस को शासन ने दोबारा शुरू कर दिया है. शनिवार को खुद आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह (ig zone lucknow laxmi singh) ने जिले की महोली तहसील में फरियादियों की शिकायतें सुनीं. साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्रवाइयों और कार्यशैली का फीडबैक भी लिया.
संपूर्ण समाधान दिवस (complete resolution day) की अध्यक्षता करते हुए पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. इस बीच आईजी जोन ने मौजूद विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाए. सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक फरियादी को पारदर्शिता के साथ इंसाफ मिले. यही उद्देश्य हम सभी का भी है. जब हम फरियादियों को न्याय दिला पाएंगे तभी हम अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे. इससे पूर्व आईजी जोन द्वारा लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की मौजूदगी में विभाग की सांकेतिक समीक्षा की गई.