सीतापुर: लखनऊ रेज की आईजी सीतापुर में शुक्रवार को समीक्षा बैठक करने पहुंची. IG ने सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक करीब तीन घंटे तक चली. इस दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और 5 आईओ (जांचकर्ता अधिकारी) को आईजी ने सस्पेंड कर दिया.
विवेचना में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा और 5 आईओ को IG ने किया सस्पेंड - आईजी लक्ष्मी सिंह ने पांच आईओ को किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लखनऊ रेज की IG ने सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा की. इस दौरान विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और 5 आईओ को IG लक्ष्मी सिंह ने सस्पेंड कर दिया.
![विवेचना में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा और 5 आईओ को IG ने किया सस्पेंड आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9927556-1021-9927556-1608305020249.jpg)
आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
सीतापुर में आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
पुलिसकर्मी समाज के लिए बने संवेदनशील
शहर कोतवाल द्वारा एक शिक्षिका की मदद के मामले में किए गए सवाल पर आईजी लक्ष्मी सिंह बोली बहुत अच्छी पहल रही है. मिशन शक्ति का प्रोग्राम चलाया था, यह उसी का परिणाम है. इसी तरह सभी पुलिस वालों को समाज के लिए संवेदनशील बनने की जरूरत है. आशा करती हूं आने वाले समय में पुलिस का और भी चेहरा उजागर होगा. सिटी सर्किल के तीनों थानों की समीक्षा के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की.
TAGGED:
Sitapur news