सीतापुर:जिले के ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर कमलापुर थाना क्षेत्र के कसमंडा ब्लॉक में पहुंची आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मतदान शांति पूर्वक कराने के दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए. वहीं आईजी ने नामांकन के दिन हुई हिंसक घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले कमलापुर एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि थाना कमलापुर इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है साथ ही पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
सीतापुर में IG रेंज का एक्शन, इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड - सीतापुर खबर
चुनाव आयोग भले ही प्रदेश में हो रहे प्रमुख चुनाव को लेकर सख्त नजर आ रहा हो फिर भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल मचा. कई जगह पत्थर चले तो कहीं आगजनी हुई. कहीं किडनैपिंग का प्रयास किया गया तो कहीं समर्थकों ने गोली चला दी. इन घटनाओं के बाद योगी सरकार भी सख्त हो गई. लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीओ सहित पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीतापुर में आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने नामांकन के दिन हिंसक घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले कमलापुर एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
दरअसल, शनिवार को आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह जिले के कसमंडा ब्लॉक पहुंची थी. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आईजी ने बताया पूरी रेंज में खासकर जनपद सीतापुर में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. तीन लेवल की सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. मतदाता ब्लॉक तक पहुंच रहे हैं. ब्लॉक के अंदर किसी को भी भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी गई है.
नामांकन के दौरान हुई कमलापुर थाना क्षेत्र के कसमंडा ब्लॉक के समीप हुई हिंसक घटना पर उन्होंने कहा कि उसमें सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है. अभी तक जो सस्पेंशन हुए हैं उसमें इस्पेक्टर और अधीनस्थ फोर्स जो उस दिन ब्लॉक के आउटर लेवल पर थे, उन सभी को सस्पेंड किया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
सस्पेंशन में कमलापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों के नामों की पुलिस प्रशासन द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है, और न ही विभागीय सूत्रों से नामों की जानकारी हो सकी है.