उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पति-पत्नी ने एक साथ खाया जहरीला पदार्थ, दोनों की मौत - husband wife committed suicide

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में किसी बात पर हुई अनबन होने के बाद पति-पत्नी ने एक साथ ही जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

etv bharat
पति-पत्नी ने एक साथ खाया विषाक्त पदार्थ.

By

Published : Feb 4, 2020, 6:01 AM IST

सीतापुर: जिले में अज्ञात कारणों से पति-पत्नी के बीच हुई अनबन के बाद दोनों के विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पति-पत्नी ने एक साथ खाया विषाक्त पदार्थ.


पति-पत्नी ने एक साथ खाया जहरीला पदार्थ
मामला कोतवाली अंतर्गत बिसवां के ग्राम अहमदबाद निवासी 22 वर्षीय गंगासागर और उसकी 20 वर्षीय पत्नी अंजली का है. जहां बीती रात अज्ञात कारणों से आपसी अनबन के बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों और प्रधान रामनरेश ने बताया कि मृतक के पिता अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गए हुए थे. दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई. दोंनो ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया और हालात बिगड़ने पर अपने कमरे से बाहर निकले.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: प्रेम संदेश पहुंचाना मासूम को पड़ा भारी, हत्या

अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत
दोनों की हालत देख परिजन बिसवां सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले गए. जहां नाजुक हालात में उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी. दोनों की शादी एक वर्ष पूर्व ग्राम कसिया फतेहपुर बाराबंकी से हुई थी और मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. दोनों परिवारों के परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है. मृतक प्राइवेट नौकरी करता था. मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने बताया दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों परिवारों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details