सीतापुर:जिले की मिश्रित कोतवाली क्षेत्र (Misrikh Kotwali area) में गेगलापुर मजरा कोहरावा निवासी नीरज की पत्नी मायादेवी का देवर सुरेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की रात पत्नि को भाई के साथ प्रेमालाप में मशगूल देखकर पति ने कुल्हाड़ी से वार करके पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं छोटे भाई पर भी कुल्हाड़ी से वार किया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया दिया. परिजनों ने घायल सुरेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कोतवाली क्षेत्र के गेगलापुर मजरा कोहरावा निवासी नीरज पुत्र रामसहाय ने अपनी पत्नी मायादेवी उम्र 23 वर्ष को शुक्रवार देर रात अपने छोटे भाई सुरेश के साथ प्रेमालाप में मशगूल देखा. जिससे उसका खून खौल उठा और घर में रखी कुल्हाड़ी उठा कर मौके पर पहुंच गया. इसके बाद भागने का प्रयास कर रहे अपने छोटे भाई पर नीरज ने कुल्हाड़ी से वार करके उसे घायल कर दिया. इसके बाद पत्नी पर कुल्हाड़ी का प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़े: महिला पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी