उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान के पति ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को मारी गोली - सीतापुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खड़ंजा लगाए जाने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता-पुत्र को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

प्रधान के पति पिता-पुत्र को मारी गोली.
प्रधान के पति ने पिता-पुत्र को मारी गोली.

By

Published : Aug 17, 2021, 10:08 PM IST

सीतापुरःजिले में खड़ंजा लगाए जाने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. घायल पिता-पुत्र को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

प्रधान के पति ने पिता-पुत्र को मारी गोली.
महमूदाबाद कोतवाली इलाके के रन्नी गांव में मंगलवार प्रधान वंदना सिंह के पति राकेश गांव में खड़ंजा लगवाने का कार्य कर रहे थे. प्रधान प्रतिनिधि राकेश द्वारा प्रेम के चबूतरे तक खड़ंजा लगवा रहे थे. जिसको लेकर प्रेम ने विरोध किया. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी कि राकेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से प्रेम के ऊपर फायर कर दिया. जिससे प्रेम के पेट में गोली जा लगी और वह गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें-गुटखा व्यापारी से तीन लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोलियां

गोली की आवाज सुनकर घायल प्रेम का पुत्र ऋषभ भी मौके पर पहुंचा और अपने पिता को गोली मारे जाने की बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि राकेश से कहासुनी करने लगा. इस पर राकेश ने ऋषभ को भी गोली मार दी. गर्दन पर गोली लगने से ऋषभ भी घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. घटना के बाद के प्रधान प्रतिनिधि फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेम का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक एसपी आरपी सिंह ने दबंग प्रधान प्रतिनिधि को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें लगाई है. खबर लिखे जाने तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details