उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने लम्बी आयु के लिए रखा व्रत, पति ने गिफ्ट में दिया मौत - पति ने की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक पति ने मामूली सी बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Oct 18, 2019, 5:34 PM IST

सीतापुर: जनपद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. करवा चौथ के दिन जहां पत्नियां अपने पति के लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं वहीं एक पति ने इसी करवा चौथ पर्व के दिन अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी, महेंद्र प्रताप सिंह

पति ने की पत्नी की हत्या

  • जिले के लोधौनी गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व मीरा की शादी सुशील से हुई थी.
  • आपसी कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी को साड़ी के फंदे से लटका कर मौत के घाट उतार दिया.
  • इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 कर पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: मामूली बात पर युवक की गोली मारकर हत्या

  • मायके पक्ष वालों ने तहरीर देते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
  • पति सुशील उसके दो भाइयों और माता-पिता समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया है.
  • एडिशनल एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details