सीतापुर : कमलापुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी को मोबाइल पर किसी से बात करते देख आगबबूला हुए पति ने पत्नी को थाने ले जाते समय ईंट से कूचकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद से पति फरार है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीतापुर : मोबाइल पर बात करता देख बौखलाया पति, पत्नी की ईंट से कूचकर की हत्या - अपराध न्यूज
सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को किसी से मोबाइल पर बात करता देख आगबबूला हो गया. इसके बाद उसने थाने जाते समय ईंट से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पति ने की पत्नी की हत्या
क्या है पूरा मामला
- घटना कमलापुर थाने के गेट के पास की है.
- कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लुधौरा के रहने वाले मूलचंद की पत्नी सुशीला बुधवार को अपने मोबाइल फोन से किसी से बात कर रही थी. इसी बीच उसका पति मूलचन्द मौके पर पहुंच गया. उसे पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों में जमकर विवाद हुआ.
- विवाद के बाद पति और पत्नी थाने जाने लगे.
- थाने के गेट के पास पहुंचने पर दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया. गुस्साए पति ने पास में पड़े ईंट से पत्नी पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए, जिससे पत्नी सुशीला लहूलुहान हो गई.
- पत्नी को घायल करने के बाद पति मूलचन्द मौका पाकर वहां से फरार हो गया.
- पुलिस ने तत्काल घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई.
- अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कमलापुर से जो महिला आई है, उसके सिर में काफी चोट लगी थी और खून बह रहा था. बहुत ज्यादा खून बहने के कारण वह बिल्कुल मरणासन्न अवस्था में आई थी. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
-डॉ पी.के.सिंह, डॉक्टर, जिला अस्पताल सीतापुर