सीतापुर:रामपुर कला थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की लात-घुसों व बेल्ट से पिटाई कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर: पति ने पीट-पीटकर कर दी पत्नी की हत्या, मुकदमा दर्ज - up news
जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतिका के पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या.
पत्नी को उतारा मौत के घाट
- रामपुर कला थाना क्षेत्र के रामपुर भुजंग गांव निवासी विष्णु कुमार व उसकी पत्नी सरोज के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.
- झगड़ा इतना बढ़ गया कि विष्णु ने पत्नी की लात-घुसों से पिटाई शुरू कर दी.
- वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मृतका के पिता कमलेश की तहरीर के आधार पर रामपुर कला थाने में पति, ससुर व दो अन्य लोगों के खिलाफ तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
-अंकित कुमार,सीओ, सिधौली