उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को बचाने के लिए पति ने नहर में लगाई छलांग - Sharda tributary

सीतापुर जिले में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी नहर में छलांग लगा दी.

शारदा सहायक नहर
शारदा सहायक नहर

By

Published : Feb 24, 2021, 11:19 PM IST

सीतापुर:जिले में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद पत्नी को बचाने के चक्कर में पति ने भी नहर में छलांग लगा दी. पानी के तेज बहाव के कारण दोनों नहर में बह गए. वहीं पति-पत्नी को नहर में डूबता देख ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगाकर पत्नी को तो बाहर निकाल लिया. उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़े:ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर पुल के पास का है. तालगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले धीरज अपनी पत्नी रेखा को लेकर उसके मायके परसिया गांव जा रहा था. तभी रास्ते में अकबरपुर पुल के पास दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे पत्नी रेखा नाराज होकर शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी. वहीं धीरज ने पत्नी को बचाने के चक्कर में नहर में छलांग लगाई. लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों डूबने लगे. वहीं ग्रामीणों ने दोनों को डूबता हुआ देख नहर में छलांग लगाई ग्रामीणों ने महिला रेखा को बाहर निकाल लिया और उसे सीएससी में भर्ती कराया. लेकिन धीरज का कहीं पता नहीं चल सका. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से धीरज की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details