उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दिया तीन तलाक - दहेज के लिए तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला से उसके पति और उसके परिवारीजन द्वारा 50,000 रूपये के दहेज की मांग की गई. दहेज की मांग पूरी ना होने पर देवर व पति द्वारा जबरन गाड़ी में बैठा कर महिला को उसके मायके के पास गाड़ी से धकेल दिया गया. महिला को तीन तलाक कहकर उसे वहीं छोड़ दिया गया. इस सम्बंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है.

Etv bharat
तीन तलाक

By

Published : Mar 5, 2021, 10:58 PM IST

सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र की असल मजरा कुचलाई गांव निवासी रेशमा बानो पुत्री मुमताज की शादी 5 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दान-दहेज देकर पीड़िता के पिता ने मेराज पुत्र नजर अली निवासी ग्राम बेनीगंज थाना बेनीगंज जिला हरदोई के साथ की थी. शादी के बाद मेराज अपनी पत्नी रेशमा व परिवार को लेकर गौतमबुद्ध नगर काम करने के लिए चला गया. वहां पर सास जैतून, ससुर नजर अली, देवर सिराज, ननद साबरी लगातार रेशमा बानो को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

50 हजार रुपये की मांग करने का आरोप

इससे तंग आकर रेशमा अपने मायके आकर बैठ गई. लगभग 2 वर्ष से वह अपने मायके में अपने पिता के साथ रह रही थी. 15 दिन पूर्व पति व ससुर उसके मायके आए और उसे कहा कि अब हम लोग बेनीगंज में आकर रहने लगे हैं. चलो साथ में रहो. रेशमा अपने ससुराल बेनीगंज चली गई. बीते गुरुवार को पति सहित देवर सास-ससुर द्वारा 50,000 रूपये की मांग की गई. मांग पूरी ना होने पर पति और देवर द्वारा महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर उसके मायके के पास धकेल दिया और तीन बार तलाक कहकर चला गया. शुक्रवार को इस घटना की तहरीर थाने में देकर रेशमा ने कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें -कोचिंग के लिए जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details