सीतापुर :मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक महिला के पति ने दांतों से उसकी नाक काट दी. घटना के बाद पीड़ित महिला ने मछरेहटा थाने में तहरीर दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरैंया निवासी राकेश कुमार की पत्नी रातरानी 4 माह पहले अपने 3 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के घर चली गई थी. रातरानी के प्रेमी का नाम कमल है, वह जरुआपुर बीहट बीरम गांव में रहता है. पत्नी के घर से जाने के बाद राकेश कुमार डिप्रेशन में था. इन दिनों रातरानी अपने मायके कटरा में रुकी है. सोमवार की रात को करीब 10 बजे रातरानी का पति राकेश कुमार उसके मायके पहुंच गया. मायके पहुंचकर राकेश कुमार ने रातरानी की दांतों से नाक काट ली.