सीतापुर: जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के चौबरिया गांव में सुशील युवक ने पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी मीना को केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया. जिससे मीना गंभीर रूप से झुलस गई. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को किया आग के हवाले पढ़ें- विकास के लिए नगर निकायों को मिले 18 करोड़, जल्द तैयार होगी कार्ययोजना जानें परिजनों का क्या कहना है-
महोली कोतवाली क्षेत्र के चौबरिया गांव निवासी सुशील का विवाह 15 वर्ष पहले मीना के साथ हुआ था. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से सुशील शराब पीकर घर आता जाता था लेकिन कुछ दिनों बाद उसको शराब की लत पड़ गई. वह रोजाना घर पर शराब पीकर आता और पत्नी मीना को जमकर पीटता था. कई सालों से यह लगातार चलता आ रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से सुशील घर का सामान बेचकर शराब पीने जाता था. इसका विरोध लगातार उसकी पत्नी कर रही थी लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था.
बीती रात को युवक ने दिया घटना को अंजाम-
बीती रात भी सुशील शराब पीकर घर आया तो शराब ने नशे में आकर अपनी पत्नी को मारना-पीटना शुरू कर दिया. जिसका विरोध पत्नी ने किया और शराब पीने से मना किया. पत्नी के विरोध करते ही पति आग-बबूला हो गया और पत्नी पर घर में रखे केरोसिन तेल को डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. घर से आग की लपटें निकलते देखकर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया और गंभीर हालत में झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ किया गया रेफर-
गम्भीर हालत में सीएचसी पहुंची महिला को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी डॉक्टरों ने महिला की हालत को बेहद नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला 85 प्रतिशत तक जल चुकी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महोली कोतवाली क्षेत्र के चौबरिया गांव में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी को आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है. दम्पति की शादी को 15 साल हो चुके हैं. गंभीर रुप से झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- एल.आर.कुमार, एसपी