सीतापुर: प्रवासी मजदूरों के बच्चों को स्कूल में लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने हाउस होल्ड सर्वे शुरू किया है. अभियान के तहत प्रवासी बच्चों को चिह्नित कर उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा.
सीतापुर में प्रवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग ने शुरू किया हाउस होल्ड सर्वे
सीतापुर जिले में प्रवासी मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने हाउस होल्ड सर्वे शुरू किया है. अभियान के तहत ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा.
20 हजार से ज्यादा आए मजदूर
लॉकडाउन के चलते करीब 20 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर सीतापुर जिले में अपने परिवार के साथ आए हैं. जिला प्रशासन ने मजदूरों के बच्चों के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रवासी मजदूरों के बच्चों को चिह्नित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे शुरू कराया है. सर्वे की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है. अभियान के तहत खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका दाखिला स्कूलों में कराएंगे.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
सभी अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि पढ़ाई-लिखाई के साथ उन्हें पोषाहार भी मिल सके.