सीतापुर: जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात होमगार्ड ने एक युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. नशे में धुत होमगार्ड की पिटाई से युवक बेहोश हो गया. युवक के बेहोश होने पर आरोपी होमगार्ड और उसके साथी आरक्षियों के होश उड़ गए और उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए 108 एम्बुलेंस को फोन किया. जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से बेहोश युवक को पुलिस सीएचसी महमूदाबाद लेकर पहुंची, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अचरजनपुरवा मजरे बिलौली नानकारी निवासी सोनू (24 वर्ष) पुत्र देवेंद्र की शादी करीब आठ वर्ष पहले खैराबाद निवासी राधा देवी पुत्री सुग्गी से हुई थी. सोनू और राधा के दो बच्चे सोम (4 वर्ष) और रवि (2 वर्ष) हैं. रविवार को राधा का भाई सत्य प्रकाश उसकी विदाई कराने आया था. मंगलवार को विदाई कराने को लेकर सोनू और सत्य प्रकाश में कहासुनी हो गई, इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी. जिसके बाद सत्य प्रकाश ने मामले की जानकारी डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दी.
होमगार्ड ने की युवक की पिटाई, घायल युवक अस्पताल में भर्ती - सीतापुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात होमगार्ड ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि, आरोपी होमगार्ड नशे में धुत था और उसकी पिटाई से युवक बेहोश होकर गिर पड़ा. पीआरवी में तैनात दूसरे होमगार्ड के जवान ने इस बात की सूचना आलाधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना पर पीआरवी डीजी 3338 पर तैनात होमगार्ड मनोज मिश्र और होमगार्ड विद्याराम मौके पर पहुंचे. आरोप है कि विद्याराम नशे में धुत था और पहुंचते ही उसने सोनू को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. होमगार्ड विद्याराम की पिटाई से सोनू बेहोश होकर गिर पड़ा. सोनू को बेहोश होकर गिरा देख होमगार्ड मनोज मिश्र के होश उड़ गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए मनोज ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया.
पुलिस एम्बुलेंस की मदद से सोनू को लेकर अनन-फानन में सीएचसी महमूदाबाद पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक मयफोर्स के साथ मौके पहुंच गए. सीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल सोनू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रभारी निरीक्षक सदरपुर उमाकांत दीपक ने बताया कि साले और बहनोई में मारपीट हुई थी. इसके अलावा होमगार्ड पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है.