सीतापुर: जनपद में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली है. यहां हरगांव थाना क्षेत्र के झरेखापुर चौकी के सामने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में एक पुराना शिव मंदिर था. शनिवार को हिंदू-मुस्लिम कारसेवक मंदिर जीर्णोद्धार के गवाह बने हैं. दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है. विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है.
बता दें कि हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरेखापुर पुलिस चौकी के सामने एक प्राचीन शिव मंदिर है, जो लखीमपुर-सीतापुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था. शनिवार को भाद्रपद की चौदस यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के बाद झरेखापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार मिश्र के नेतृत्व में मंदिर में जीर्णोंद्धार का काम शुरू कर दिया गया है.