उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gang rape in Sitapur: विशेष समुदाय के युवकों ने दिनदहाड़े किशोरी से किया गैंगरेप - gang raped in broad daylight in Sitapur

सीतापुर जनपद से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. 5 विशेष समुदाय के लड़कों पर एक किशोरी से गैंगरेप करने का आरोप लगा है. पुलिस 3 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हिंदू किशोरी से गैंगरेप
हिंदू किशोरी से गैंगरेप

By

Published : Jun 4, 2023, 10:57 PM IST

सीतापुर: रामकोट थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई. यहां एक समुदाय विशेष के 5 युवकों ने एक हिंदू किशोरी के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. गैंगरेप की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.


जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सब्जी विक्रेता की नाबालिग बेटी शाम को खेत की ओर गई थी. इसी दौरान पड़ोसी गांव के पांच लोग किशोरी को किशुनकोट के जंगल मे दबोच लिया. इसके बाद पांचों लोगों में से 2 लोगों ने किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. किशोरी ने घर पहुंचकर अपने भाई से आपबीती सुनाई. गैंगरेप की सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. किशोरी से गैंगरेप की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. किशोरी के साथ एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा गैंगरेप की वारदात से मामला संवेदनशील हो गया है.

सूचना पर पहुंची पुलिस सभी लड़कों की तलाश में जुट गई. इसके साथ ही किशोरी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि 3 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Gang Rape in Mahoba: पड़ोसियों ने अगवाकर किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी मौके से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details