उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 हॉस्पिटल में बदला हिंद मेडिकल कॉलेज, KGMU की टीम ने किया निरीक्षण - सीतापुर में कोरोनावायरस

कोविड-19 के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए सीतापुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित प्रभावित क्षेत्र से 33 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. हिन्द मेडिकल कॉलेज अटरिया को कोविड-19 हॉस्पिटल के लिहाज से तैयार किया गया है.

कोविड हॉस्पिटल के लिए BCM हॉस्पिटल का अधिग्रहण.
कोविड हॉस्पिटल के लिए BCM हॉस्पिटल का अधिग्रहण.

By

Published : Apr 17, 2020, 6:02 PM IST

सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस का फैलाव कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार उचित कदम उठा रहा हैं. एक ओर जहां प्रभावित इलाकों में कोरोना सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं. वहीं अस्पतालों को अधिग्रहित कर उन्हें संसाधनों से लैस किया जा रहा है.

केजीएमयू की टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि गुरुवार को 33 सैंपल एकत्रित किए गए. इसके अलावा एसीएमओ डॉ. शाही और केजीएमयू की टीम ने हिन्द मेडिकल कॉलेज अटरिया का निरीक्षण कर और वहां की व्यवस्थाओं को परखा है. इस अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल के लिहाज से तैयार किया गया है.

बीसीएम हॉस्पिटल में बनेगा 100 बेड का अटैच एल-1 हॉस्पिटल

सीएमओ ने बताया कि बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद में 100 बेड का अटैच एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे तैयार कर लिया जायेगा. ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details