उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर विपक्षी दल कर रहे भ्रामक प्रचार: हीरो बाजपेई - सीतापुर खबर

CAA के खिलाफ चल रहे विरोध पर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्षी दल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. विपक्षी दल CAA की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी.

etv bharat
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई.

By

Published : Dec 31, 2019, 7:33 AM IST

सीतापुर:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पत्रकार सम्मेलन में स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि यह कानून बाहर से आकर यहां रह रहे लोगों को नागरिकता का अधिकार देने के लिए लाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा इस कानून को लेकर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं. इसीलिए बीजेपी के लोग जनता के बीच जाकर लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

CAA को लेकर विपक्षी दल कर रहे भ्रामक प्रचार.
हिंसा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईहीरो बाजपेई ने कहा कि जिन लोगों ने इस कानून का विरोध करते हुए हिंसा फैलाई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उन्हें चिन्हित करके वसूली की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनके राजनीतिक दलों से कनेक्शन भी तलाशे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details