सीतापुर: कोविड-19 के मद्देनजर इन दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे जिले में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस छापामार कार्रवाई के तहत जिले में अब तक 36 से अधिक फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिक को सील किया जा चुका है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.
सीतापुर: फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान, 36 से अधिक क्लीनिक सील - 36 से अधिक क्लीनिक सील
उत्तर प्रदेश से सीतापुर जिले में लॉकडाउन के दौरान मानक के विपरित संचालित किए जा रहे प्राइवेट अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. जिले में अब तक 36 से अधिक क्लीनिकों को सील किया जा चुका है.
जिले में और खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में खुले झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर इन दिनों प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर संचालित किए जा रहे नर्सिंग होम एवं प्राइवेट अस्पतालों के औचक निरीक्षण के उपरांत कार्रवाई की जा रही है.
इसी कड़ी में नोडल अधिकारी ने शहर के कई प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में मानक के विपरीत संचालित किए जा रहे प्राइवेट अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन की अवधि में 36 से अधिक क्लीनिक एवं निजी अस्पतालों को सीलकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.